सेवा दाता एक सरल और विश्वसनीय सुविधा है, उन सभी सेवाओं की पूर्ति की जिनकी दैनिक जीवन मे कभी भी और कहीं भी आवश्यकता हो सकती है ।
रात को अचानक ही घर की वायरिंग में कोई समस्या आ जाये और अंधेरा छा जाए तो इलेक्ट्रिशियन की तुरंत आवश्यकता हो, नल टपकना शुरू कर दे तो प्लम्बर चाहिए हो, मांगलिक प्रसंग या उत्सव पर्व के समय घर की रंगाई-पुताई के लिए पेंटर चाहिए हो या पचासों रिश्तेदारों की रसोई के लिए रसोइया ढूंढना हो , हम चाहते हैं कोई विश्वसनीय, देखा-परखा-जाँचा व्यक्ति, जो समय से आकर हमारा 'यह काम' कर दे ।
इसी इच्छा की पूर्ति के नाम है 'सेवा दाता'