वर्षों तक समाज के साथ जुड़कर सामाजिक काम करते हुए, समाज की प्रतिदिन की आवश्यकताओं को गहराई से समझा है साथ ही उसका समाधान करने वाले वर्ग सेवादाता (सर्विस प्रोवाइडर) को भी पास से देखा परखा जाना है और इसी कारण समाज तथा सेवादाता के बीच विश्वास के एक पुल के रूप में स्वयं को प्रस्तुत किया है ।
अब सेवा दाता से आपकी हर प्रकार की सेवा (सर्विस) की अपेक्षा, अच्छी प्रकार से पूरी हो सकेगी, वहीं सेवा दाताओं को भी नियमित और सुनिश्चित रोजगार मिलता रहेगा ।
सेवा भारती समाज के शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के सर्वांगीण उत्थान के लिए कार्य कर रही है | सेवा भारती का लक्ष्य समाज की कमजोर कड़ी को स्वस्थ, शिक्षित, स्वावलंबी बनाना है, जिस हेतु संस्था द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियाँ संचालित की जाती है | मध्प्रदेश के मालवा क्षेत्र में सेवा भारती मालवा द्वारा 1000 से अधिक नियमित सेवा कार्य चलाये जा रहे है | वर्तमान समय में स्वावलंबन के क्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है उसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा सेवा दाता एप्प बनाई गई है | सेवा दाता एप्प पर उन सभी लोगों को जो कि विभिन्न प्रकार से घरेलू सेवाओं में संलग्न हैं, आसानी से काम पाने के लिए एक मंच तो मिलेगा साथ ही जिन्हें ऐसे कारीगरों की आवश्कता उन्हें भी श्रमिक खोजना आसन होगा ।
जब भी हमें किसी सेवा दाता की आवश्यकता होती है तो हर बार हमारे परिचय में , हमारी फोन बुक में वह सर्विस प्रोवाइडर हो ही, ऐसा नहीं होता , फिर हम अपने परिचितों से नाम नंबर पूछने और उनमें से अपने काम का व्यक्ति देखने-छाँटने में लग जाते हैं । यह ना तो सरल सुनिश्चित माध्यम है सही सेवा दाता ढूँढने का ना ही अधिक विकल्प दे पाता है वहीं 'सेवादाता' पर आपको हर सेवा के लिए नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा परिचय पत्र के साथ एक से अधिक विकल्प तुरंत मिल जाते हैं, जिनमे से आप आपके स्थान और आवश्यकता के अनुरूप पास के विकल्प चुन सकते हैं । सेवादाता पर पंजीकृत सभी सेवादाता, सेवा भारती मालवा द्वारा देखे, परखे और सत्यापित सेवादाता हैं , जिन्हें आप संतोषप्रद सेवा के लिए पूर्ण विश्वास के साथ अपना कार्य सौंप सकते हैं ।